नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र में सावन के माह में इंद्रदेव जमकर मेहरबान है। सावन माह के शुरू होने से लेकर ही शहर में लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से एक ओर जहां शहरवासी बारिश का लुफ्त उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बारिश से शहर वासियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नीमकाथाना शहर की टूटी सड़कों से बने गड्ढों से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। शहर में खेतड़ी मोड़ से औद्योगिक क्षेत्र सहित सिरोही की तरफ जाने वाली सड़कों का बुरा हाल हैं। यहां टूटी सड़कों से गहरे गड्ढे बन रहे हैं। जिनमें बरसात का पानी भर जाने से वाहन चालकों का चलना दुभर सा हो रहा हैं। इन गड्ढों से कई बार वाहन चालक जख्मी हो गए। दुसरी तरफ ग्राम भूदोली की तरफ जाने वाली सड़क बीते कई सालों से क्षतिग्रस्त है। सड़क पर गहरे-गहरे गड्ढे बन गए हैं। तेज बारिश के कारण सड़क पर स्थित गड्ढों में पानी भर गया है। इस सड़क मार्ग पर भावरियों की ढाणी, सदर पुलिस थाना, नीम का थाना बाईपास व भूदोली ग्राम पंचायत भवन के पास गहरे गड्ढे बने हैं। तेज बारिश के दौरान राहगीरों को आवागमन में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी से भरे गड्डों से अनभिज्ञ राहगीर अपने वाहनों सहित इन गड्ढों में गिर कर चोटिल हो रहे है।
नीमकाथाना में इंद्रदेव मेहरबान, लेकिन दूसरी तरफ टूटी सड़कों से बने गड्ढों से राहगीर परेशान
July 23, 2022
0