नीमकाथाना: सदर इलाके के गणेश्वर गांव के नजदीक एक कुएं से बाइक और एटीएम मशीन मिलने का मामला सामने आया हैं। राहगीर ने जब कुएं में बाइक देखी तो उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने कुएं से बाइक निकाली। बाइक निकालते समय एटीएम मशीन भी दिखी जिसे भी पुलिस ने निकाला।
सदर पुलिस थाने के हेडकांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि गणेश्वर के पास एक राहगीर ने कुएं में बाइक देखी। पुलिस ने लोगों की मदद से बाइक को बाहर निकाला गया। सफेद कलर की बाइक को निकालने के बाद उसी कुएं में एक एटीएम मशीन भी दिखाई दी।
फिलहाल बाइक और एटीएम को थाने में रखा गया है। उन्होंने बताया कि टूटे हुए एटीएम मशीन पर किराप जिला अजमेर लिखा हुआ। जिसकी सूचना अजमेर पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।