शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था व नली की भूमि को खाली करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
नीमकाथाना। उपखंड कार्यालय में नागरिक सेवा केंद्र एकल खिड़की का जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी व विधायक सुरेश मोदी ने शिलापट्ट अनावरण व फीता काटकर शुभारंभ किया। नागरिक सेवा केंद्र भवन से अब मूलनिवास, जाति प्रमाण पत्र सहित अनेक काम आसानी से हो सकेंगे। विधायक मोदी ने इन प्रयासों की प्रशंशा करते हुए कहा की इस प्रकार के जनहित के काम होने से आमजन को सुविधा मिल सकेगी। अथितियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत भी किया गया। इसके बाद नगरपालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया। यहां पात्र लोगों को पट्टे वितरित किए गए। कलेक्टर ने नगरपालिका आपके द्वार कार्यालय का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अनिल महला, एसडीएम बृजेश गुप्ता, एएसपी रतनलाल भार्गव, तहसीलदार दिनेश शर्मा सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बिगड़ती कानून व्यवस्था व नली की भूमि को लेकर सौंपा ज्ञापन
नीमकाथाना में बिगड़ती कानून व्यवस्था, अवैध कालोनियों सहित नली की जमीन पर निर्माण करने को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके चलते पुलिस विभाग नीमकाथाना व व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों से बात की। जिला कलेक्टर ने एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव से अतिशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश साथ ही व्यापारी वर्ग से भी बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाने का आग्रह किया। अवैध कॉलोनी के मामले में कलेक्टर ने चिन्हित स्थान बताने पर जांच करने का आदेश दिया और नियमन की कार्रवाई करवाने की बात कहीं। आरटीआई एक्टिविस्ट जुगल किशोर सहित वार्ड नं 06 के लोगों ने बताया कि खसरा नं 434 में .06 हैक्टर नली की भूमि को भूमाफियों ने प्रशासन से मिली भगत करके अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। जिसको तत्काल प्रभाव से रोककर खाली करवाया जाएं। साथ ही भूमाफियों पर कार्रवाई की जाएं।