नीमकाथाना। राजकीय महाविद्यालय परिसर व गार्डन में साफ-सफाई करवाने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए बताया कि ये महाविद्यालय जिले के सबसे उत्कृष्ट महाविद्यालयों मे से एक होने के बावजूद भी इसके परिसर में इन दिनों साफ-सफाई बिल्कुल भी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण महाविद्यालय परीसर की सूरत ही बिगाड़ रही है। जिसके कारण छात्र - छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साफ सफाई नही होने के कारण पुरे परिसर की हालत बद से बदतर बन गई। ज्ञापन में मांग की हैं कि जल्द से जल्द परिसर की सफाई की जाएं अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान छात्र नेता संदीप चौधरी, नितेश कुमावत, बबलू, सौरभ आदि मौजूद रहे।
महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई को लेकर सौंपा ज्ञापन
July 28, 2022
0