नीमकाथाना: नवंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं, उसी को देखते हुए अब गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संभावित दावेदारों की रायशुमारी का कार्यक्रम शुरु हो चुका है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुजरात के विधानसभा क्षेत्रों में दावेदारों की रायशुमारी करने के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है। जिसमें नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी को गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
दावेदारों की करेंगे रायशुमारी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षक अपने अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्रों में जाकर दावेदारों की रायशुमारी करेंगे और मजबूत दावेदारों की सूची बनाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। जिसके बाद उन संभावित नामों में से फाइनल प्रत्याशी का चयन किया जाएगा।