नीमकाथाना: पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के आदेश की अनुपालना में एसएनकेपी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार 7 जुलाई से विज्ञान व भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए रिकॉर्ड फाईल जमा किये जायेंगे। जिसकी सूचना महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया बीएससी पार्ट तृतीय के 7 जुलाई की द्वितीय के 08 जुलाई व बीएससी पार्ट प्रथम को 09 जुलाई को प्रायोगिक रिकॉर्ड फाईल जमा किये जायेंगे।
भूगोल विभाग के प्रभारी प्रो. आरसी यादव ने बताया कि बी ए पार्ट तृतीय नियमित विद्यार्थियों के 07 जुलाई स्वयंपाठी विद्यार्थियों के 08 जुलाई, बी. ए. पार्ट द्वितीय नियमित विद्यार्थियों के 09 जुलाई, स्वयंपाठी विद्यार्थियों के 11 जुलाई, बी. ए. पार्ट प्रथम नियमित विद्यार्थियों के 12 जुलाई, स्वयंपाठी विद्यार्थियों के 13 जुलाई को प्रायोगिक रिकॉर्ड फाईल जमा किये जायेंगे।
एमए पूर्वार्द्ध भूगोल विषय के 14 जुलाई तथा एमए उत्तरार्द्ध के समस्त विद्यार्थियों के प्रायोगिक फाईल दिनांक 15 जुलाई को जमा किये जायेंगे।
प्राचार्य डॉ. हरिश कुमार ने बताया कि सभी नियमित विद्यार्थियों को प्रायोगिक रिकार्ड विश्वविद्यालय का प्रवेश पत्र लाना होना तथा सभी स्वयंपाठी विद्यार्थियों को प्रायोगिक रिकार्ड, विश्वविद्यालय का प्रवेश पत्र प्रायोगिक फीस की मूल रसीद प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र शपथ-पत्र एवं अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। जो विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक प्रायोगिक रिकार्ड जमा नहीं करवायेंगे उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित घोषित कर दिया जायेगा।