नीमकाथाना: क्षेत्र के नजदीक बालेश्वर धाम में सावन के सोमवार को हरियाणा राजस्थान सहित अनेक स्थानों से हजारों श्रद्धालु विभिन्न वाहनों शिव मंदिर पहुंचे। उनमें से एक ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई। ग्राम बरेठी के रायकणपुरा के श्रद्धालु दर्शन स्नान करके वापस अपने घर की ओर एक ट्रैक्टर में जा रहे थे तभी हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर में बैठे इन सभी लोगों की संख्या करीब 25 से 30 थी। रास्ते में चढ़ाई के कारण ट्रैक्टर घाटी की पहाड़ियों पर थोड़ी दूर चढ़ाई किया, लेकिन उसके बाद अचानक ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। पीछे की तरफ पलटी खाती हुई खाई में जा गिरी।
इस दुर्घटना में छोटे बच्चे और महिलाओं सहित कई श्रद्धालु घायल हो गए। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
घटना के बाद सभी घायलों को ऑटो रिक्शा के माध्यम से राजकीय कपिल जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का इलाज समय पर शुरू हो सका। गंभीर रूप से घायलों को जयपुर रैफर किया गया।
घटना में कोटपूतली के पास बनेठी नजदीक रायकणपुरा ग्राम की महिला सुनयैना, हरीशना, पूनम, मीनू, दीपा, हंसा, विकास, विष्णु घायल हुए।