नीमकाथाना: सदर थाना इलाके के दरीबा में मुंगाला तिबारा के पास तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। अन्य लोगों को चोटें आई। ग्रामीणों की मदद से बच्चे को राजकीय कपिल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की सूचना सदर पुलिस को दी गई।
जानकारी के मुताबिक दरीबा की ढाणी मिंडाला निवासी 15 वर्षीय विजेंद्र पुत्र प्रकाश सैनी अपने मां पिता और चाचा के साथ ऑटो से नीमकाथाना आ रहे थे। इस बीच मुंगाला तिबारा के पास सामने से तेज गति से आ रही कैंपर गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे विजेंद्र नीचे गिर गया। जिससे सिर में चोट लगने से घायल हो गया।
बाकी लोगों के मामूली चोटें आई। कैंपर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल को राजकीय कपिल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई।
नीमकाथाना न्यूज़.इन, नीमकाथाना का सर्वाधिक लोकप्रिय व विश्वसनीय न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म..