नीमकाथाना इलाके की चार कॉलेजों में 27 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव 2022-23 की मतगणना सम्पन्न हुई। सेठ नन्दकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अभिषेक मीणा ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी संदीप कुमार मीणा को 201 मतों से हराकर विजयी प्राप्त की।
उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी धीरज कुमार वर्मा को 59 मतों से पराजित किया। महासचिव पद पर अनिल कुमार ने बिट्टू कस्वा को 467 मतों से पराजित किया। इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद पर नितिन कुमार ने संदीप चावला को 197 मतों से हराकर जीत दर्ज की।
प्राचार्य डॉ. हरिश कुमार ने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मीडिया और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनावों में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों ने जिस अनुशासन और भाईचारे का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है।
🔸सेठ नंद किशोर पटवारी कॉलेज में अध्यक्ष अभिषेक मीणा ने 201 वोटों से मात देते हुए कुल 785 मत प्राप्त किए।
- उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने 59 वोटों से जीत दर्ज की गई कुल वोट 805 प्राप्त किए।
- महासचिव अनिल कुमार ने सो 67 वोटों से जीत दर्ज की कुल मत 972 प्राप्त किए
- संयुक्त सचिव नितिन कुमार ने 197 वोटों से जीत दर्ज कर कुल मत 570 प्राप्त किए।
🔸सीताराम मोदी राजकीय संस्कृत कॉलेज अध्यक्ष फौजीराम ने 14 वोटों से मात देते हुए कुल 33 मत प्राप्त किए।
- उपाध्यक्ष पूजा कुमावत ने 6 वोटों से जीत दर्ज की गई कुल वोट 29 प्राप्त किए।
- महासचिव राकेश कुमार शर्मा ने निर्विरोध जीत दर्ज की
- संयुक्त सचिव सुरेंद्र मेहरड़ा ने निर्विरोध जीत दर्ज की
🔸कमला मोदी महिला कॉलेज अध्यक्ष सरोज सैनी ने 1620वोटों से मात देते हुए कुल 464 मत प्राप्त किए।
- उपाध्यक्ष आशा कुमारी ने 49 वोटों से जीत दर्ज की गई कुल वोट 393 प्राप्त किए।
- महासचिव साक्षी शर्मा ने सो 74 वोटों से जीत दर्ज की कुल मत 404 प्राप्त किए
- संयुक्त सचिव प्रियंका कुमावत ने निर्विरोध जीत दर्ज की
🔸पाटन राजकीय महाविद्यालय अध्यक्ष कमलेश कुमार मीणा ने 11 वोटों से मात देते हुए कुल 104 मत प्राप्त किए।
- उपाध्यक्ष उमेश शर्मा ने 7 वोटों से जीत दर्ज की गई कुल वोट 94 प्राप्त किए।
- महासचिव नीतू यादव ने 2 वोटों से जीत दर्ज की कुल मत 121 प्राप्त किए
- संयुक्त सचिव शुभम शर्मा ने 14 वोटों से जीत दर्ज कर कुल मत 122 प्राप्त किए।
💯 नीमकाथाना की लोकल ख़बरो के लिए 5वर्ष से एकमात्र विश्वसनीय व लोकप्रिय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफार्म, नीमकाथाना न्यूज़.इन