नीमकाथाना: निकटवर्ती ग्राम पंचायत भूदोली में श्री श्री 1008 बाबा उदय सिंह महाराज का मेला भाद्रपद अमावस्या को बड़ी धूमधाम से भरा गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के मंदिर में पहुंचकर बाबा के धोक लगाई और क्षेत्र में अमन एवं चैन की दुआएं मांगी।
भूदोली सरपंच दिनेश जांगिड़ ने बताया कि मेले में कुश्ती और वालीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के साथ पंहुच कर प्रतियोगिता में भाग लिया। मेले को लेकर ग्रामवासियों में बहुत ही उत्साह देखने को मिला। क्योंकि कोविड 19 कि वजह से 2 साल बाद मेले का आयोजन हुआ है।
मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ को किसी तरह कि परेशानी नहीं हो उसके लिए मेला कमेटी द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था कि गई थी। वॉलीवाल विजेता लक्ष्य क्लब को 11 हजार रुपए तथा ट्रॉफी व उप विजेता चांदवास टीम को एक ट्रॉफी व 5100 रुपए देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर के मेले में पंहुचने पर मेला कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह तंवर,उपाध्यक्ष गिरवर सिंह, प्रिंसिपल रोहिताश मीणा ,पूर्व उप सरपंच सुमेर सिंह , उम्मेद सिंह,महेंद्र मिश्रा,एडवोकेट दिनेश मीणा ,प्रितम सिंह,आदि लोगों ने उनका सम्मान किया।
नीमकाथाना: निकटवर्ती ग्राम कैरवाली में लक्ष्मण जी महाराज मेले का आयोजन हुआ। मेले के उपलक्ष पर SMP School Kairwali की तरफ से हर साल की भाँति वॉलीबॉल मैच आयोजित करवाए गए। फाइनल मैच में देव वॉलीबॉल अकेडमी सीकर की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 11000 और ट्रॉफी और उपविजेता को 5100 और ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि शहीद वीरांगना कविता सामोता और नीमकाथाना प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव रहे। SMP School Kairwali द्वारा इन्हें साफा पहना कर सम्मानित किया गया साथ ही सभी मैच खिलाने वाले रेफरियों को 1100rs, बैग और साफा पहना कर सम्मानित किया गया।
फाइनल मैच के दौरान स्कूल चेयरमैन जगदीश प्रसाद भास्कर, हेडमास्टर अनिता भास्कर, बलवीर सिंह सहित कई ग्रामीण भारी संख्या में दर्शक के रूप मे मौजूद रहे।