नीमकाथाना। गुर्जर छात्रावास में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा को लेकर मिटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने यात्रा शुभारंभ को लेकर रणनीति बनाई गई।
यात्रा का जगह जगह स्वागत करने का आव्हान किया। मिटिंग में उपस्थित एडवोकेट हनुमान, पूर्व विधायक फुलचंद गुर्जर, बीएल आगवाडी, मालाराम, हवासिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, राजपाल डोई, कनिष्क गुर्जर, बाबूलाल खोरा, शिवा खटाना, लालचन्द गुर्जर हीरानगर, रामसिंह, मुकेश चनेजा गणेश्वर, महेन्द्र गुर्जर, बाबूलाल, राकेश बढ़ाना, विरेन्द्र खटाना, रमेश. रोहिताश चेची सहित अनेक लोग मौजूद रहे।