नीमकाथाना: ग्राम पंचायत छाजा की नांगल को उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की सौगात मिली हैं। जिससे चिकित्सा सुविधांए बेहतर उपलब्ध होंगी। विधायक सुरेश मोदी द्वारा भवन निर्माण का फिताकाट कर शिलान्यास किया गया हैं।
इस भवन का निर्माण कुल 41 लाख की लागत से बनेगा। भवन का निर्मित क्षेत्रफल लगभग 2200 वर्ग फुट होगा जिसमें दो नर्सिग स्टाफ के आवास की व्यवस्था भी होगी।
भवन में दो डे केयर, बेलनेस सेन्टर, प्रतिक्षालय, लेबर रूम, लेबोरेट्री, परामर्श कक्ष, महिला व पुरूष के लिये पृथक शौचालय एवं विकलांगों के लिये रैम्प की व्यवस्था होगी।
विधायक ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगो को इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। उप स्वास्थय केन्द्र भवन निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए विभाग को विधायक मोदी ने जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है।
भवन का कार्य 6 माह में पूरा हो जाएगा। स्वास्थय के केन्द्र के बन जाने से शिशुओं एवं महिलाओं को टिकाकरण हो सकेगा। छोटी-छोटी बिमारियो का इलाज हो सकेगा।
इस मौके पर पूर्व प्रधान कान्ता प्रसाद शर्मा, जिला परिषद सदस्य कैलाश बोपिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजपाल डोई, सरपंच सुनिल महारड़ा, सरपंच मालाराम गुर्जर, सरपंच बलराम गुर्जर, सरपंच राजेश सैनी, सरपंच कैलाश स्वामी, सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।