नीमकाथाना: एसएनकेपी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है।
इस साल 2022 के चुनाव हेतु प्रमुख दावेदार छात्रों ने छात्रसंघ चुनावों को लेकर पीजी में प्रवेश के बाद कराने हेतु एवं प्रथम वर्ष के प्रवेश सत्यापन की तारीख बढ़ाने हेतु सेठ नंदकिशोर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य हरीश कुमार को आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा।
छात्र नेताओं ने बताया की यूजी के प्रवेश में दस्तावेज सत्यापन के लिए बहुत कम समय दिया गया है। इसी दौरान बीच में दो सरकारी छुट्टी आने से कई विधार्थी सत्यापन से वंचित रह गए। इसलिए छात्र हितों को ध्यान रखते हुए दो दिन सत्यापन की तारीख बढ़ाने की मांग की गई। इस दौरान साहिल जेफ, राकेश बढ़ाना, राज बन्ना, संदीप चौधरी, धर्मेंद्र सैनी, सुरेश कुमार गुर्जर, नितेश कुमावत सहित अनेक छात्र नेता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में युवा नेता लालचंद गुर्जर का भी जन्मदिवस युवाओं ने धूमधाम से केक काटकर मनाया।