नीमकाथाना। शहर के ग्राम पंचायत माकड़ी में राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शानदार शंखनाद हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन अनेक प्रबुद्ध जनों के एवम जनप्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य शीशराम त्वीनवाल ने बताया कि इस मौके पर चयनित टीमों के सभी खिलाड़ी टीम बनाकर एकत्र हुए उपस्थित खिलाड़ी और और जनप्रतिनिधियों ने ओलंपिक की शपथ ली।
शारीरिक शिक्षक रणजीत सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी। ग्रामीण ओलंपिक के प्रथम दिन कबड्डी के मैच हुए साथ ही दूसरे दिन क्रिकेट के मैच हुए। ग्रामीण ओलंपिक को लेकर ग्रामीणों में स्टाफ सदस्यों में विद्यालय के छात्र छात्राओं में जनप्रतिनिधियों में अच्छा खासा माहौल देखने को मिल रहा है सभी इसे सरकार की सकारात्मक गतिविधि बता रहे हैं इससे बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे। विद्यालय के नन्जू कुमार महरानिया ने मंच संचालन किया।