नीमकाथाना। क्षेत्र में राजकीय अस्पताल को कुछ दिनों पूर्व ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला अस्पताल में कर्मोन्नत किया था। जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। गंभीर हालत में घायलों को अन्यत्र रैफर नहीं किया जाए। लेकिन इन दिनों साफ सफाई की व्यवस्था जिला अस्पताल की पोल खोल रही हैं। आरएलपी युवा नेता मदन वर्मा ने साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों को अवगत करवाया लेकिन बावजूद इसके कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर वर्मा ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जाता हैं दूसरी तरफ साफ सफाई व्यवस्था हो नहीं रही। जगह जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। जिससे मरीजों के साथ आने वाले परिजनों में बीमारियां होने की पूरी संभावना हैं।
जिला अस्तपाल में साफ सफाई व्यवस्था ठप, मरीजों के साथ आए परिजनों में बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना
August 09, 2022
0