नीमकाथाना। इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की शहादत पर मनाए जाने वाले गमी के पर्व मोहर्रम पर मंगलवार को ताजिया मातमी जुलूस के साथ निकाला गया। तलवार, जंजीर व लाठी से कई तरह के हैरतअंगेज करतब साथ, अमन चैन के लिए दुआ भी मांगी गई। इसके बाद कर्बला में पहुंच कर ताजियों को दफन किया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। छावनी में मोहर्रम का जुलूस बड़े बड़े झंडे व बड़ी ताजिया के साथ मस्जिद के पास पहुंची। जहां विभिन्न ताजियादारों व अखाडों के उस्तादों ने अपने कलाओं का प्रदर्शन किया। वहीं भाईचारे का संदेश देते हुए एसडीएम बृजेश गुप्ता ने भी ढोल बजाएं। इस दौरान मौलाना नासिर, युवा नेता जावेद कुरैशी, इकबाल मिस्त्री, पार्षद शाकिर अली, अजीज नेता, अलीम हजीजी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा व शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से कोतवाली पुलिस तैनात रही।
मोहर्रम पर्व पर मातमी जुलूस निकाला, एसडीएम गुप्ता ने दिया भाईचारे का संदेश
August 09, 2022
0