नीमकाथाना: कोतवाली पुलिस ने पानी से भरा टैंकर चोरी के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पानी से भरा टैंकर व ट्रैक्टर को भी बरामद किया।थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि मामले को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। शनिवार को रामपाल यादव ने रिपोर्ट दी थी। पानी से भरा टैंकर कान्हा होटल के पीछे वाटर सप्लाई पोंईंट पर खड़ा किया था। 10 मिनट बाद मैंने ट्रैक्टर को संभाला तो नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तलाश शुरू की गई। टीम के अशोक, पोखरम व विक्रम ने घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। संदिग्धों से पुछताछ की गई। मंढोली निवासी आरोपी मुकेश कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर मय पानी टैंकर को बरामद किया गया। आरोपी से अन्य वारदातों के सम्बंध में गहनता से पुछताछ करने के लिए न्यायालय नीमकाथाना में पेश कर पी.सी रिमाण्ड मांगा गया। आरोपी से पूछताछ जारी हैं।