नीमकाथाना: क्षेत्र में स्थानीय विधायक, नगरपालिका कार्यालय, पुलिस विभाग व अन्य विभागों द्वारा की जा रही अनियमितता, भ्रष्टाचार भेदभाव को लेकर पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया कि पिछले दिनों भूदोली ग्राम के एक चौकीदार की निर्मम हत्या की गई एवं काफी ऐसी घटनाएँ हुई है जिसमें पुलिस पूर्ण रूप से नाकाम साबित हुई है। नगरपालिका ने जनता की गाढ़ी कमाई के 50 लाख खर्च करके खेतड़ी मोड़ पर खुली जगह आयकर विभाग के पास निजी वाहन स्टैंड बनाया था दो दिन बस चलाकर अनावश्यक राजनैतिक दबाव से बन्द कर दिया। यह 50 लाख की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
इसी तरह से नगरपालिका नीमकाथाना में भ्रष्टाचार के तहत अवैध निर्माण अनियमितता, जालसाजी के तहत लोगो की जमीन पर राजनैतिक दबाव में पट्टे देना व अवैध कॉलोनिया बनाई जा रही है, जिसके लिए समय-समय पर विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष व खिलाफ एफ.आई.आर. तक दर्ज हो चुकी है। क्षेत्र में पेयजल की भयंकर समस्या बनी हुई है। 10-10 साल से बन टकिया खाली पड़ी हुई है।
खेतड़ी मोड़ से गांवड़ी मोड़ तक 15 मीटर रोड नियमानुसार बनाया जाना था। जिसे भेदभाव एवं भ्रष्टाचार के तहत सिर्फ नेहरू पार्क तक बनाया जा रहा है। राजनैतिक लोगों द्वारा अवैध कब्जा होने के कारण नगरपालिका जानबूझकर अनदेखी कर रही हैं। ज्ञापन में 28 सितंबर तक उचित समाधान होने पर टैक्सी स्टैंड पर बड़ी आम सभा करने की चेतावनी दी। इस दौरान पूर्व प्रधान भगवान सहाय, सत्यनारायण अग्रवाल, रामजीलाल, मालीराम यादव, सतीश शर्मा, नवीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।