पसीने की स्याही से जो लिखते है इरादों को उनके मुकद्दर के पन्ने कभी खाली नहीं होते
नीमकाथाना: निकटवर्ती ग्राम मंडोली की बेटी महिमा यादव पुत्री स्वर्गीय महेंद्र यादव माता श्रीमती विमला यादव ने नीट परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया रैंक 1627 प्राप्त कर न केवल ग्राम मंडोली अपितु संपूर्ण नीमकाथाना को गौरवान्वित किया है।
अपनी नीट परीक्षा की तैयारी के दौरान ही अप्रत्याशित दुखद पारिवारिक घटना का सामना करने के बाद भी अपना हौसला बनाए रख कर बेटी ने जो सफलता प्राप्त की वह कई मायनों में अद्वितीय है।
शारदा सदन सीनियर सेकंडरी विद्यालय से 97% अंक हासिल कर 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली महिमा यादव की सफलता पर ग्राम वासियों ने रैली निकालकर बेटी का सम्मान किया।
विधायक मोदी ने बेटी महिमा द्वारा प्राप्त की गई सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और आशा व्यक्त की कि गांव के युवा महिमा की सफलता से प्रेरणा लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
इस सम्मान समारोह पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश मोदी ने रैली में शिरकत की। रैली के बाद सरपंच निवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी का ग्रामवासियों ने माला एवं साफा पहनाकर शानदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र यादव माकड़ी ने पुष्पा हार पहनाकर एवं सुधांशु तिवाड़ी एवं रुक्मणि देवी द्वारा साफा माला एवं मिठाई खिलाकर बेटी का सम्मान किया। इस दौरान मदन कुमावत, हनुमान यादव, महावीर शर्मा पूर्व सरपंच अनिल जेफ, मुकेश मीणा, पूर्व सरपंच दुर्गा प्रसाद यादव, सुरेश चंद यादव, शुभम तिवाड़ी, मनोहर कुमावत उपस्थित रहे।
हर्षिल ने भी नीट में हासिल की सफलता
निकटवर्ती गांव डाबला के हर्षिल शर्मा पुत्र मुनिजन शर्मा ने नीट में 655 अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हर्षिल की बहन प्रशासनिक अधिकारी है, पिता शिक्षक हैं। हर्षिल ने सफलता हासिल कर अपने गांव का मान बढ़ाया है।
डॉ रविन्द्र शर्मा के अनुसार हर्षिल मोटिवेशनल स्पीकर भी है एवं अपने जूनियर छात्रों की बहुत मदद करता है। हर्षिल का सम्पूर्ण परिवार ही बहुत विनम्र व सात्विक प्रकृति का है। हर्षिल का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था। जिसकी तैयारी के लिए माता-पिता ने काफी सहयोग किया। हर्षिल की सफलता से क्षेत्र के लोगों ने हर्ष प्रकट किया है।