नीमकाथाना: सदर पुलिस ने हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
जानकारी के मुताबिक थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि गुहाला में गणपतराम सिलाई व कपड़े की दुकान पर काम करता था। जिसके पास ही सुमेर ने रेडिमेड की दुकान कर रखी हैं।
गणपतराम की दुकान पर एक राय होकर गणपतराम को जान से मारने की नियम से बनवारीलाल भाकर, नरेन्द्र, सुनिल पुत्रगण बनवारीलाल निवासी भोपलपुरा मुकेश गुर्जर, सीताराम सहित अन्य दो मोटरसाईकिल व एक कार में सवार होकर आए झगड़ा करने लगे। बीच बचाव कर वहां लोगों ने छुड़वा दिया।
उसके बाद शाम को एक राय होकर गणपतराम के घर पहुंचकर मारपीट करते हुए घर के पास कुएं में फेंक दिया। घटना की सदर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित को कुएं से बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक और नरेंद्र कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी डेहरा जोहड़ी को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश जारी हैं। इससे पूर्व आरोपी बनवारीलाल को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।