नीमकाथाना: खेत मजदूर यूनियन के तहसील अध्यक्ष कॉमरेड ओमप्रकाश सैनी के नेतृत्व में कावंट रोड़ से ढाणी पुजारियों वाली होते हुए हरिसिंह झाझडिया के कुएं तक रास्ता खुलवाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
कॉमरेड हरिसिंह झाझडिया ने बताया कि ग्राम पंचायत चला द्वारा नरेगा योजना के अंतर्गत 2019-20 में कांवट रोड़ से ढाणी पुजारियों वाली होते हुए खसरा न 1191 गैर मुमकिन रास्ता के कटान में शामिल है। इसके बीच में खसरा स 1243, 1234 जिसमें ग्रेवल सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया गया रास्ते का पुराना खसरा नं 1791 है। जो ग्राम पंचायत द्वारा कांवट रोड़ से खसरा नं 1191 तक निर्माणधीन है।
जिसको मंदिर की जमीन में खसरा स 1234 में अवैध निर्माण करके रास्ते को बंद कर दिया। जिससे कि ग्राम वासियों व आसपास की ढाणियों का रास्ता बंद हो गया है। पूर्व में भी कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
समाधान नहीं होने पद अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन आम जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बनवारी, रामसिंह, सुवालाल, मदन लाल, डीवाईएफआई तहसील अध्यक्ष गोपाल सैनी आदि मौजूद रहे।