नीमकाथाना: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा से दलित और सामाजिक संगठन के लोगों ने मुलाकात कर कई मुद्दों पर हुई सकारात्मक चर्चा की गई। राजस्थान में लंबे वक्त से दलित मुद्दों पर सरकार घिरी नजर आती है। जब से इंद्र मेघवाल का केस सामने आया उसके बाद एक नाम काफी चर्चा में रहा। अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाडी लाल बैरवा ने इंद्र मेघवाल केस पर सरकार के मुआवजा राशि पर सवाल उठाया था वहीं इंद्र मेघवाल केस के साथ ही अन्य दलित मुद्दों को लेकर अनिल तीरडिया, भीम सेना प्रमुख राजेंद्र मेघवाल बापेउ राष्ट्रीय महासचिव गोपाल राम परमार सीताराम नायक युवा नेता राहुल एचरा और गीगराज जोड़ली और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एंव मानवअधिकार संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एडवोकेट अर्जुन लाल बैरवा ने खिलाड़ी लाल बैरवा से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
पद पर रहते खिलाड़ी लाल बैरवा ने मटकी प्रकरण पर उठाई न्यायोचित मांग
खिलाडी लाल बैरवा सरकार में अनूसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष है और पद पर रहन के बाद खिलाड़ी लाल बैरवा मने सुराणा मटकी प्रकरण पर न्यायोचित मांग की है और जिसके बाद खिलाडी लाल बैरवा ने साबित किया है दलित हित में खिलाड़ी लाल बैरवा सरकार से भी सवाल कर सकते है और न्याय मांगने वाले उस परिवार के साथ खड़े है इस मुलाकात के बीच खिलाड़ी लाल बैरवा ने खुलकर कहा कि जब तक दो नौकरी और 50 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग सरकारी खजाने से नहीं दिया जाता है तक वे पीछे नहीं हटेंगे।