नीमकाथाना। कोतवाली थाना इलाके के रामलीला मैदान चौराहे पर करंट लगने से कुल्फी बेचने वाला मृतक अशोक की मौत का मामला गरमा गया। गुस्साई परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए।
मामले को लेकर तहसीलदार दिनेश शर्मा, बिजली विभाग एक्सईएन रामसिंह यादव सहित कोतवाल लक्ष्मीनारायण समझाइश कर रहे हैं लेकिन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी हैं।
धरने पर बैठे परिजनों की मांग
देवसेना अध्यक्ष लालचंद गुर्जर ने बताया कि नगरपालिका व बिजली विभाग की लापरवाही से मृतक अशोक की मौत हुई हैं। हमारी प्रशासन से मांग है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा दिया जाए। बुजुर्ग माता पिता सहित बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली जाए। परिजनों में एक सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही दोषी प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई हो।
जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचने पर नाराजगी
सरपंच सुरेश खैरवा ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे। जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों में भारी आक्रोश हैं। एसडीएम मौके पर पहुंचकर हमारी मांगों को माने अन्यथा गुस्साई परिजन सड़क जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा।