नीमकाथाना: जाँगिड हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेन्टर में फ्री बी.एम.डी. कैम्प का आयोजन किया गया।
इस निःशुल्क बोन मिनरल डेन्सिर शिविट में दूर-दराज से आये हुए 83 मरीजों के अस्थि घनत्व की जाँच की गई। इस शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश जांगिड़ व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मौसमी जांगिड़ ने मरीजों को संतुलित आहार, धूप सेवन एवं योग से हडियों एवं जोड़ो को मजबूत बनाने की सलाह दी। ताकि लोग भविष्य में होने वाले कमर दर्द, जोड़ दर्द, फ्रेक्चर से बच सके। इस शिविर में रणवीर, सतपाल, विनोद, रमेश, अक्षय, रविन्द्र आदि ने अपनी सेवाएँ दी। यह निःशुल्क बी. एम.डी. शिविर हर माह की 23 तारीख को निःशुल्क आयोजित किया जाता है।