नीमकाथाना: रामलीला मैदान स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर लाईफ इन्श्योरेंस एजेन्ट फेडरेशन ऑफ इण्डिया शाखा नीमकाथाना के द्वारा धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे लोगों की मांग हैं कि पॉलिसियों का बोनस बढ़ाया जावे। बंद पॉलिसी व लोन राशि पर ब्याज दर कम की जावे। एक वर्ष व इससे अधिक जमा राशी का भुगतान पॉलिसी धारकों को किया जाये।
अभिकर्ताओं की ग्रेजुएटी राशि बढ़ाई जावे।अभिकर्ताओं की पीएफ कटौती प्रारम्भ की जावे।मेडिक्लेम में परिवार के सदस्यों को शामिल किया जावे। पॉलिसी पर लगी जीएसटी को हटाया जाएं। वहीं धरने पर बैठे लोगों ने नारेबाजी की। जबतक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस दौरान अध्यक्ष रामजीलाल, राजेंद्र महरानियाँ, पिंटू कुमावत आदि मौजूद रहे।