नीमकाथाना में शारदीय नवरात्रों को लेकर घर घर घट स्थापना की गई। वार्ड नं 13 डांगी कॉलोनी में मां वैष्णो दरबार से विशाल कलश यात्रा व ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा मां वैष्णो देवी दरबार से शुरू हुई जो खेतड़ी मोड़, कपिल मंडी, सुभाष मंडी, शाहपुरा रोड होते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए माता के दरबार पहुंची। इस दौरान जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया।
कलश यात्रा के दौरान पुलिस जाब्ता तैनात रहा। गौरतलब हैं कि कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्षों से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे थे। जिसके चलते इस बार धूमधाम के साथ नवरात्रों को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सचिन टेलर ने बताया कि मां वैष्णो दरबार से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। 3 अक्टूबर को रात्रि जागरण होगा। उसके बाद 4 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।