नीमकाथाना: क्षेत्र में शहीद सूबेदार होशियार सिंह सामोता की पुण्यतिथि पर विशाल श्रद्धांजलि सभा का आज बुधवार को दोपहर 3:30 बजे द रॉयल पैलेस में आयोजन होगा। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया एवं विशिष्ट अतिथि सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी रहेंगे। अध्यक्षता पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर करेंगे।
भाजपा प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक वीरांगना कविता सामोता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी एवं वीरांगनाओं व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रतिभाओं को भी पुरस्कार से सम्मानित किया किया जाएगा।
साथ ही सामोता ने नीमकाथाना तहसील क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इस श्रद्धांजलि सभा में आप सभी क्षेत्रवासी श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पण करने हेतु आमंत्रित हैं।