नीमकाथाना: डॉ आर ए बायला वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कृष्ण गौशालाग्राम रामपुरा बेगा की नांगल, नरसिंह गौशाला हसामपुर, सुजान दास गौशाला बक्शीपुरा में शिविर आयोजित कर एलएसडी से संक्रमित पशुओं को आइसोलेट कर उपचार कार्य संपादित किया।
उपरोक्त सभी गौशालाओं में साफ सफाई करवा कर गौशाला परिसर में साइपरमैथरीन का छिड़काव भी करवाया गया। इस दौरान गौशालाओं के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, रामनिवास यादव, एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर प्रभारी डॉ आर ए बायला ने सुजान दास गौशाला प्रांगण में पशु पालकों की गोष्ठी आयोजित कर एलएसडी से बचाव एवं उपचार की जानकारी दी एवं पंपलेट वितरण किए गए।शिविर में पशुधन सहायक प्रवीण यादव, उमेश कुमार योगी पुष्पेंद्र कुमार कमलेश जाट विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार ने अपनी सेवाएं दी।
गौशालाओं में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित
September 03, 2022
0