नीमकाथाना: प्रदेश में दिन-प्रतिदिन सैनी समाज के आरक्षण की मांग चरम पर दिखाई दे रही है। 15 सितंबर को प्रदेश स्तरीय विद्याधर नगर स्टेडियम से 14 नंबर पुलिया तक हल्ला बोल महारैली निकाली गई। मध्य रात्रि को जयपुर पुलिस के द्वारा अनेक युवाओं को हिरासत में लेकर दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार किया गया।
प्रशासन ने अनेक धाराओं में युवाओं पर झूठे मुकदमे लगाए गए, इसको लेकर आज नीमकाथाना सैनी समाज ने उन्हें बिना शर्त के रिहा करने झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम महोदय को ज्ञापन देकर शक्ति प्रदर्शन किया।
ज्ञापित किया गया गया कि जब तक हिरासत में लिए गए युवाओं को रिहा नहीं किया जाएगा एवं मांगे पूरी नहीं होने तक नीमकाथाना न्यायालय के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सांकेतिक धरने की प्रतिदिन रूपरेखा गठित 11 सदस्य कमेटी द्वारा तय की जाएगी।
समाज सेविका मंजू सैनी ने बताया कि जब तक सरकार हमारे मांगो को सकारात्मक रूप नहीं देती तब तक हमारे कमेटी द्वारा प्रतिदिन धरने को उग्र रूप दिया जायेगा, सदस्य सुंदर मल सैनी मन्नालाल कॉमरेड बाबूलाल सरपंच गुलाब चंद सैनी उदय प्रकाश सैनी अशोक मानपुरा गजानंद सैनी कृष्ण सैनी पार्षद बृजमोहन सैनी राकेश खादरा महेश भराला, मुकेश डेरा जोडी, गोपाल जी कॉमरेड शिवपाल जी राकेश नीमकाथाना सहित सैकड़ों समाज बंधु मौजूद रहे।
छात्र विकास मोर्चा ने दिया ज्ञापन
गत 15 सितम्बर को जयपुर मे सैनी समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर हलाबोल् महारैली की जिसमे छात्र विकास मोर्चा के पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी व उनके साथियो को गिरफ्तार किया गया था उनको बिना किसी मुकदमे रिहा करे। आज नीमकाथाना मे रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
जिसमे एसएनकेपी कॉलेज के अध्यक्ष अभिषेक मीणा, काली मीणा, सरजीत महरानिया, साहिल मीणा, कपिल सैनी, लोकेंद्र, संजय भराला, विनोद जेफ, विजय मीणा, विक्की डुमोलिया आदि मौजूद रहे।