नीमकाथाना: गौवंश में फैल रहे लम्पी रोग के प्रकोप को देखते हुए विधायक मोदी ने नीमकाथाना व पाटन पंचायत समिति में सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी के साथ मिटिंग लेकर गायों के प्रभावी उपचार, टीकाकरण और संक्रमण की रोकथाम के लिए जल्द से जल्द ग्राम पंचायत स्तर पर आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने के निर्देश दिए।
गौवंश में संक्रमण से फैल रही जानलेवा लम्पी स्किन बीमारी के उपचार एवं रोकथाम हेतु आवश्यक दवा व उपकरण क्रय करने को लेकर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से 5.00 लाख राशि दी।
पहले भी लम्पी बीमारी के उपचार एवं रोकथाम हेतु 5.00 लाख की दवा व उपकरण क्रय करने के लिये अभिशंषा विधायक कोष से विधायक मोदी द्वारा की गई थी ।