नीमकाथाना: पंचायत समिति कार्यालय में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग का सहायक प्रोग्रामर 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई द्वारा बुधवार को नीमकाथाना में कार्यवाही करते हुये अब्दुल खलील कुरैशी सहायक प्रोग्रामर अतिरिक्त कार्यभार प्रोग्रामर, सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग, ब्लॉक नीमकाथाना को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी।
आधार मशीन को चालू करने की एवज में मांगी रिश्वत
एएसपी कुलदीप के मुताबिक परिवादी की बंद हुई आधार मशीन की आईडी को पुनः चालू करने की एवज में अब्दुल खलील कुर सहायक प्रोग्रामर अतिरिक्त कार्यभार प्रोग्रामर, सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग, ब्लॉक नीमकाथाना, जिला सीकर द्वारा 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपर विजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया। बुधवार को उप अधीक्षक पुलिस राजेन्द्र कुमार मीणा, उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये अब्दुल खलील कुरैशी पुत्र अलीमुद्दीन कुरैशी निवासी वार्ड नं0 17 छावनी को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है।