कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र सिंह ने एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को एफडी करवाने के नाम से खातों को मर्ज करने की स्कीम प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए पुराने चैकों को अपने पास रख लेता था। ग्राहकों को विश्वास में लेकर उनसे हस्ताक्षरित चैक अपने परिचितों के खाते में चैक लगाकर व सेल्फ का चैक लगाकर राशि निकाल लेता था। आरोपी ने 22 लाख 60 हजार रुपए का गबन किया है। आरोपी से पूछताछ की जारी हैं।आरोपी को पकड़ने में एसआई मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सद्वीक मोहम्मद व अनिल कुमार की अहम भूमिका रही।
एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों की एफडी करवाने के नाम पर ठगी, 22 लाख 60 हजार रुपयों के गबन का आरोपी गिरफ्तार
October 20, 2022
0
नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों की राशि गबन करने का शातिर आरोपी जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया।