नीमकाथाना: प्रताप छात्रावास में तंवरावाटी राजपूत सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिरजू सिंह तंवर गांवड़ी का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। राजपूत सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष साफा पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर रहे। अध्यक्ष सिंह ने कहा कि समाज हित के लिए गांव गांव जाकर सभी ग्राम इकाइयों का गठन करके संपूर्ण तंवरावाटी को एकजुट करने का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि छात्रावास प्रबंधक कमेटी व अध्यक्ष के लिए एक गाड़ी दी जाएगी वह गाड़ी छात्रावास व इकाइयों के गठन के लिए काम मे आएगी।
इस दौरान नंदराम सिंह, मोती सिंह,के .पी. सिंह, उदय सिंह,हरफूल,उदय,विजेंद्र हसामपुर,मधुसूदन सिंह, पाबूदान सिंह,सरपंच तेजपाल सिंह, विक्रम सिंह गांवड़ी, धर्मवीर सिंह डाबला महावीर सिंह गांवड़ी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।