जयपुर सीधी ट्रेन तैयार, बोगी तैयार होने के बाद मिलेगा फायदा: सीकर सांसद सरस्वती
नीमकाथाना: रेवाड़ी से जयपुर सीधी ट्रेन चलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को रेल विस्तार संघर्ष समिति ने सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को ज्ञापन सौंपा। नीमकाथाना से जयपुर के लिए कोई ट्रेन नही हैं जिससे लोगो को जयपुर जाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
रेल विस्तार संघर्ष समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल यादव ने अवगत करवाया कि रेवाड़ी से जयपुर के लिए सुबह शाम दोनों समय अप-डाउन ट्रेन वाया रेवाड़ी-नारनौल नीमकाथाना रींगस चौमू डेहर का बालाजी होते हुए जयपुर तक मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलवाई जायें। जिससे आने जाने वालों को फायदा मिल सके।
हरियाणा राजस्थान के आपके अपने संसदीय क्षेत्र के यात्रियों के लिए बहुत ही फायेदमंद होगा जिससे रेलवे को पूरा राजस्व भी मिलेगा। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने आश्वत किया कि रेल मंत्री से बात हो गई ट्रेन तैयार है लेकिन बोगी तैयार हो रही हैं जल्द रेवाड़ी से जयपुर ट्रेन सुचारू रूप से चालू करवाया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक फूलचंद गुर्जर,विमल भारद्वाज,दिलीप यादव,अशोक विश्नोई सहित अनेक लोग मौजूद रहे।