नीमकाथाना: प्रारंभिक शिक्षा विभाग पंचायती राज राजस्थान सरकार द्वारा दीप स्मृति सभागार जयपुर में 12 अक्टूबर को आयोजित हुआ। जिसमें खेतड़ी के युवा नेता मनोज कुमार घुमरिया को सम्मानित किया गया। मनोज कुमार के पहली बार अपने गांव खेतड़ी आने पर नीमकाथाना में भव्य स्वागत किया गया। कान्हा होटल के पास लखदातार ग्रुप सहित कई लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
खेतड़ी मोड़ पर श्रवण प्रधान नयाबास, काली मीणा, सरजीत सहित अन्य साथियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
शिक्षण संस्थानों सहित बच्चों को शिक्षण सामग्री का सहयोग
जानकारी के मुताबिक घुमरिया ने राजस्थान स्तर पर समय समय पर व्यापक जनहित के कार्य किए। जिसमें खेतड़ी में ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही ग्रामीण परिवेश में स्थित विद्यालयों को गोद लेकर उन्होंने विकास के नए आयाम स्थापित किए। इनके द्वारा शिक्षण संस्थाओं में अनेक निर्माण कार्य सहित बच्चों की पढ़ाई के लिए संसाधन व सामग्री उपलब्ध करवाई गई।
12 अक्टूबर को राज्य स्तर पर हुए सम्मानित
घुमरिया राज्य स्तर पर 12 अक्टूबर को पंचायती राज विभाग प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। वर्तमान में एक नई योजना 10 वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको 15 नवंबर को आईपैड वितरण किया जाएगा।
खेतड़ी का विधायक बना तो नीमकाथाना व खेतड़ी जुड़वा भाई बनकर करेंगे काम
घुमरिया ने बताया कि अगर आगामी विधानसभा चुनावों में जनता ने अगर समर्थन दिया तो विधायक बनकर नीमकाथाना और खेतड़ी को जुड़वा भाई बनाऊंगा। सभी जाति को साथ लेकर क्षेत्र के विकास की पहली प्राथमिकता रहेगी। अंत में नीमकाथाना में किए गए मान सम्मान करने वालों का आभार जताया। इस दौरान ब्रह्मदत मोदी, दिनेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुभाष चेतानी सहित कई लोग मौजूद रहे।