नीमकाथाना। उपखंड क्षेत्र के ग्राम दयाल की नांगल से जिलो जाने वाली सड़क पर ओवर लोड डम्फर की रोकथाम को लेकर दयाल की नांगल के सैकड़ों ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला एवं उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार को ज्ञापन देकर ओवर लोड डम्फरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करी। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि दयाल की नांगल से जीलो को जाने वाली सडक प्रधानमंत्री योजना के तहत बनी है। जिसमें सड़क के नजदीक गांव के विद्यालय भी है। उक्त सडक पर कुछ समय से जीलो स्टेशन पर - केशर मालिक मनोज घुमरिया ने रोडी व डस्ट का टैंडर ले रखा है। केशर मालिक मनोज घुमरिया द्वारा उक्त सड़क पर ओवरलोड डम्फर डस्ट व रोडी भरकर करीब 40-50 टन से उक्त सडक पर आबादी के अंदर से होकर विद्यालय के नजदीक से जा रहे हैं। जिससे गांव में अप्रिय घटना हो सकती है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। क्रेशर मालिक उच्च पहुंच का आदमी है । दयाल की नांगल व झालरा के आमजनों ने विरोध भी व्यक्त किया तथा मिटिंग भी की गयी। प्रधानमंत्री योजना के तहत बनी सड़को पर कुल 8 टन से अधिक नही चलाया जा सकता। अगर कोई व्यक्ति उक्त सड़क पर 8 टन से अधिक भार का वाहन उक्त सड़क पर संचालित करता है तो उसके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इस दौरान सरपंच मालीराम, उप सरपंच सुभाष, एडवोकेट राजेंद्र भाटिया, संतोष झालरा, बलबीर सिंह, मूलचंद, बनवारी, औंकार दास महाराज, बिरजू गुर्जर, कैलाश चन्द, जयराम, नरेश, प्रविण, मोहन, श्याम, रोहित कुमार सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
ओवरलोड डम्फर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, दयाल की नांगल जीलो सड़क का है मामला
October 20, 2022
0