नीमकाथाना। राजकीय जिला अस्पताल में शनिवार को राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक सुरेश मोदी ने अस्पताल की ऑनलाइन वेबसाइट Kapilhospitalnkt.com का शुभारंभ किया। ऑनलाइन वेबसाइट से अब मरीजों को कई सुविधाएं वेबसाइट के माध्यम से मिल सकेगी। जिससे मरीजों का समय बचेगा मरीजों को पर्ची कटवाने और जांच के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
मरीजों को जांच सुविधा भी मिलेगी ऑनलाइन
मरीज वेबसाइट खोलकर मरीज एक क्लिक में पर्ची कटवा सकेंगे। इसके साथ ही अस्पताल में जांच की सुविधा भी ऑनलाइन मिलेगी। जिससे मरीजों को पर्ची काउंटर पर जांच के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वेबसाइट के माध्यम से मरीज ऑनलाइन पर्ची कटवा कर चिकित्सकों को दिखा सकेंगे।
अस्पताल पूरी तरह से हुआ डिजिटलाइजेशन
विधायक सुरेश मोदी ने बताया कि ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से मरीज को ऑनलाइन पर्ची मिल सकेगी। अस्पताल को पूरी तरीके से डिजिटलाइजेशन किया गया है। इस दौरान अस्पताल के पीएमओ डॉ योगेश शर्मा, सुमित गर्ग, बलवीर खैरवा, नरेश टेलर, वीरेंद्र शर्मा सहित आदि मौजूद रहे।