नीमकाथाना: कांकरिया में बजरी से भरे डंपर ने सड़क किनारे चल रही महिला को कुचलने का मामला सामने आया हैं। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। शव को राजकीय कपिल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
करवा चौथ की कहानी सुनाने के लिए जा रही थी महिला
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका संतोष उम्र 45 पड़ोस में करवा चौथ की कहानी सुनाने जा रही थी। तभी घर के पास ही बजरी से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
2 दिसंबर को थी बेटे की शादी
जानकारी के मुताबिक मृतका के तीन बेटे हैं जिनमें से बड़े बेटे गौरव की 2 दिसंबर को शादी हैं। जिसको लेकर परिवार तैयारियों में जुटा हुआ था। संतोष का पति बजरंगलाल मजदूरी का काम करता हैं।