नीमकथाना - पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 स्थित श्याम मन्दिर के सामने तालाब के पास माफी मन्दिर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर पालिका प्रशासन के विरुद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट जुगल किशोर ने जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव को पंचायत समिति सभागार में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अगवत कराया कि पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 07 स्थित श्याम मन्दिर के सामने तालाब के पास खसरा नं 434, 435 सत्यनारायण दास चेला गणपलदास के नाम से फजीयत दस्तावेज तैयार कर माफी मन्दिर की जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया। जिसका पट्टा पालिका प्रशासन ने जारी कर दिया गया। उक्त प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, राजेन्द्र शर्मा, हरलाल बिजारणियां, शिम्भू दयाल अग्रवाल (चिपलाटा वाले) व अन्य लोगों ने मिलकर उक्त भूमि पर चार दिवारी कर गेट निर्माण कर दिया। मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया। मामले को लेकर तहसीलदार दिनेश शर्मा को धारा 177 की कार्रवाई को कहा।