नीमकाथाना: अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के मजदूरों का मांगों को लेकर लगातार विगत दिनों से आंदोलन चल रहा हैं।सोमवार को सीमेंट फैक्ट्री के सैकड़ों मजदूरों ने जीप स्टैंड से लेकर एडीएम कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली। दीपावली का बोनस एवं प्रोत्साहन राशि दिलाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला को ज्ञापन सौंपा।
सीटू जिलाध्यक्ष सुभाष नेहरा ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों का बोनस की मांग को लेकर 11 दिन से हड़ताल चल रही हैं। बोनस को लेकर एक एक्ट बना हुआ है हम उस बोनस एक्ट की पालना करवाना चाहते हैं। लेकिन फैक्ट्री के मैनेजमेंट की उस एक्ट के तहत मजदूरों को बोनस नहीं दिया जा रहा। उल्टा मजदूरों के साथ कुठाराघात कर रहा है। मंगलवार तक मांगे नहीं मानी जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। रैली के दौरान भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा।