नीमकाथाना: पंचायत समिति में एसीबी के हत्थे चढ़े प्रोग्राम के बाद पंचायत समिति की प्रधान मंजू यादव ने बैठक बुलाई। बैठक में पंचायत समिति के कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई। प्रधान मंजू यादव ने कर्मचारियों से कहा कि अगर पंचायत समिति में आप लोग जनता के कार्य पूर्ण रूप से पूरे करोगे और ईमानदारी से कार्य करें। अगर किसी ने पंचायत समिति में भ्रष्टाचार फैलाया तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान ने कहा कि 15 दिन पहले प्रोग्रामर अब्दुल खलील क़ुरैशी को दफ्तर में बुलाकर समझाइश की गई थी कि शिकायत ज्यादा आ रही हैं ईमित्र वालो से आप पैसे मत लो और कभी एसीबी के हत्थे चढ़ जाओगे और कल प्रोग्रामर की एसीबी के हत्थे चढ़ ही गया।
अगर कर्मचारियों को पंचायत समिति में काम नही करना हैं तो वह कर्मचारी या तो खुद ट्रांसफर यहां से करवा लें नही तो मै विधायक से कहकर ट्रांसफर करवा दूंगी। कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हाथ उठाकर कहा कि पंचायत समिति में कोई भी कर्मचारी रिश्वत नही लेगा अगर लेता पाया जाता है तो उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।