नीमकाथाना: सिरोही बाईपास के नजदीक पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामदेव यादव (75) की मौत हो गई, जबकि बेटा सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को राजकीय जिला अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने रामदेव को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी मुताबिक झडाया की बावड़ी वाली ढाणी निवासी सुनील अपने पिता रामदेव को सिरोही अस्पताल में दिखाने के लिए जा रहा था। तभी सिरोही बाईपास पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सुनील के पिता रावदेव की मौत हो गई जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई।