नीमकाथाना। कस्बे की सेठ नन्द किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता सॉफ्टबॉल (पुरुष) का आयोजन महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में 06 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। फाईनल मैच सेठ नन्द किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय व राजस्थान ग्रामीण महाविद्यालय थोई के बीच हुआ जिसमें एस एन के पी राजकीय महाविद्यालय ने जीत हासिल की। समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. हरिश कुमार ने खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर सरोज जाट, चेयरमेन नोमिनी ओ. पी. धौलपुरिया उपस्थित रहे। महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के डॉ. राजेश कुमार व आयोजन सचिव प्रो. जे. के. बाजिया ने आये हुए अथितियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. आर. सी. यादव, डॉ. बी. एस. अभय, डॉ. हेमेन्द्र सिंह, प्रो. ईश्वर चन्द्र प्रो आर. सी. बैरवा, डॉ. इन्द्राज मल यादव सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवीप्रसाद ने किया।
अन्तर महाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय रही विजेता
October 15, 2022
0