नीमकाथाना। छावनी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारत रतन मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई। समाज के लोगों ने उनके नक्शे कदम पर चलते रहने शपथ ली। छोटे और बड़े बच्चों के लिए मिसाल बने ऐसी प्रेणा की। इस दौरान पार्षद शाकिर अली, लाला मिस्त्री ,साहिल खान शाहरुख खान आमीन, कुरैशी,जावेद कुरैशी,मंजूर कुरैशी अयूब, मास्टर, रहीस खान आदि मौजूद रहे।
मिसाइल मैन कलाम की जयंती मनाई
October 15, 2022
0