नीमकाथाना: मावंडा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया। घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि नाथा की नांगल निवासी रविंद्र व सुनील दोनों भाई मावंडा रेलवे स्टेशन ट्रैक के पास से गुजर रहे थे। अचानक ट्रेन के आ जाने से सुनील ट्रेन की चपेट में आ गया।
वहीं सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सदर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी।