नीमकाथाना: राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय गणेश्वर के 108 विद्यार्थियों को ग्रामीण धनाराम सैनी द्वारा बैग वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक पूर्णमल सैनी, संकुल प्रतिनिधि प्राध्यापक सुरेश सैनी, शम्भूदयाल सैनी, लक्ष्मीकांत शर्मा, महेश वर्मा, राधेश्याम कुमावत एवं समस्त शिक्षकों द्वारा भामाशाह धन्नाराम सैनी का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर सेवाभावी प्राध्यापक सुरेश सैनी ने कहा कि जिस प्रकार चिड़िया के चोंच भर पानी ले लेने से नदी के जल में कोई कमी नहीं आती है ठीक उसी प्रकार जरूरतमंद को दान देने से किसी के धन में कोई कमी नहीं आती है।
गौरतलब है कि धन्नाराम सैनी एक छोटी सी दुकान ही चलाते हैं। इनकी आमदनी सीमित ही है। उसके उपरांत भी उन्होंने 108 विद्यार्थियों को बैग वितरित कर एक अनुकरणीय मिशाल पेश की है।