नीमकाथाना: मावंडा खुर्द के राजस्व गांव कुशलपुरा कुशला धाम की पावन धरा पर शेखावाटी हॉस्पिटल जयपुर द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें जरूरतमंद को कम्बल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में आरएएस रतन कौर रोजड़िया मौजूद रही। मुख्य अतिथि जिला सैनिक बोर्ड कल्याण बोर्ड अधिकारी कमाण्डर शिवराम वर्मा रहे। शिविर में ब्लड-शुगर जांच, बीपी एवं ईसीजी जांचे करके पीड़ितों को निःशुल्क दवाईया वितरित की गई। फिजिशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों ने सेवाएं दी। कैप्टन राम रोजड़िया ने 250 कम्बलों का विवरण किया गया। इस दौरान सरपंच विनोद जाखड़, मदन लाल भावरियां, डॉ रणजीत जाखंड, विजेंद्र रोजडिया मौजूद रहे।