नीमकाथाना: कोतवाली थाना क्षेत्र में गत शाम पोस्ट ऑफिस की गली में स्थित गुटखे की दुकान से रुपए से भरा बैग ले जाने के मामले में पुलिस ने 12 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता मिली।आरोपी से चोरी की गई राशि भी बरामद की गई। कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि सुरेश कुमार अग्रवाल पुत्र रामकिशोर अग्रवाल निवासी वार्ड न 24 संजय कॉलोनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी दुकान में 2 लाख 67 हजार 850 रुपये बैग में रखे थे। बैग को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर फरार हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय पुत्र रघुवीर निवासी पापडा उयपुरवाटी हाल वार्ड नंबर 13 डांगी कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी की नीयत खराब होने के कारण से वारदात करना कबूला है।