नीमकाथाना: क्षेत्र में मोटरसाईकल चोरी के बढ़ते अपराधों की रोकथाम के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सोमवार को चोरी की गई कुल 5 मोटरसाईकले व तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में गोपाल कुमावत पुत्र छाजुराम कुमावत निवासी चीपलाटा, हुकमसिहं पुत्र जादुराम बंजारा निवासी फर्सी थाना बयाना जिला भरतपुर हाल निवासी राजनगर रोड नीमकाथाना, कानाराम स्वामी पुत्र मदन लाल स्वामी निवासी ढाणी बान्ध की तन बुर्जा की ढ़ाणी एवं एक नाबालिक को निरुद्ध किया।
ये सभी मुल्जिमान ने नीमकाथाना में कपिल मण्डी स्थित सब्जी रेहड़ियों के पास सब्जी खरीददारों की मोटरसाईकलो में से बड़ी मोटरसाईकलों में मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाईकल चोरी कर चीपलाटा अपने गांव ले जाते।
वहां पर दो दिन तक मोटरसाईकलों को खेतो में छिपा देते थे व बेचने का प्रयास करते नहीं बिकने पर मोटरसाईकलों को खोलकर कबाड़ी को लोहे के वजन के भाव से बेच देते थे। पुलिस उपचारों से अन्य चोरी के मामलों को लेकर से गहनता से पूछताछ कर रही है।