बाल दिवस पर SMP School Kairwali नीमकाथाना मे साइंस फेयर और बाल मेला आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के विधार्थियो ने साइंटीफिक और नॉन साइंटीफिक प्रोजेक्ट, वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही स्कूल के नन्हें मुन्हे बच्चों के द्वारा बाल मेले पर स्कूल मे अलग अलग सामान बेच कर अपनी अपनी व्यापारिक बुद्धि का भी प्रदर्शन किया। बच्चों के द्वारा खाने के सामान की अलग अलग स्टाल लगाई गई।
इस आयोजन में बच्चों के द्वारा बनाये गए मॉडलों को देखने के अध्यापक, बच्चो के अभिभावक शामिल हुए एवं नन्हें मुन्हेें बच्चों के इस कार्य को सराहा।